सांसद शांता कुमार ने पालमपुर विधानसभा के चचियां को आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत गोद लेने का निर्णय लिया है। शहीदों की तपोभूमि बन चुके चचियां को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा।
शुरुआत में चचियां में 5 लाख की धनराशि सांसद निधि से जारी करने का निर्णय लिया गया है तो विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे इंडियन इंटरनैशनल स्कीम फैस्टीवल में पंचायत के 5 बच्चे भाग भी लेंगे।
शांता ने इस संबंध में उपनिदेशक शिक्षा तथा संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों को अवगत करवा दिया है।
पूर्व विधायक प्रवीण कुमार ने बताया कि शहीदों के सपनों को साकार करने के संकल्प के अंतर्गत शांता कुमार ने चचियां को गोद लिया है। उन्होंने कहा कि चचियां क्षेत्र के शहीद रविकांत ठाकुर, शहीद संजय शर्मा, शहीद राकेश व शहीद रमेश ने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है।