Follow Us:

देश के पहले वोटर नेगी डालेंगे वोट, ऐसे होगा स्वागत

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र भारत के पहले वोटर श्याम शरण नेगी के लिए विशेष प्रबंध किए है। 100 वर्षीय नेगी के लिए चलना फिरने में मुश्किल होती है जिसको ध्यान में रखते हुए जिला किन्नौर प्रशासन ने विशेष गाड़ी का प्रबंध किया है ताकि नेगी अपने विशेष वोट का इस्तेमाल कर सकें।

वहीं प्रशासन पोलिंग स्टेशन पर नेगी का स्वागत भी करेगा। देश की आजादी के बाद जब पहली बार वोट डाले गए थे तो निर्वाचन आयोग ने खराब मौसम के चलते किन्नौर में एड़वांस वोटिंग करवा दी थी वहीं देश के शेष हिस्से में साल 1952 के जनवरी और फरवरी महिने में वोट डाले गए थे। 25 अक्टुबर 1951, के दिन नेगी भारत के पहले वोटर बन गए थे।

नेगी ने अपना पहला वोट मंडी- महासु संसदीय क्षेत्र में डाला था। निर्वाचन आयोग अब पोलिंग स्टेशन अब कल्पा में स्थापित करती है। जहां चुनाव सम्बंधी सामान खच्चरों के माध्यम से पहुंचाया जाता है। गुगल ने नेगी पर प्लेज फॉर वोट कैम्पेन वीडियो बनाई थी जिसके बाद नेगी दुनिया भर में मशहूर हुए।