Follow Us:

शिमला: हनुमान जयंती से पूर्व जाखू में स्थित हनुमान की 108 फुट ऊंची मूर्ती पर होगा रंग

पी. चंद, शिमला |

शिमला के ऐतिहासिक जाखू मंदिर में श्री हनुमान जी की 108 फुट ऊंची मूर्ति को हनुमान जयंती से पूर्व रंग किया जाएगा। यह जानकारी आज शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मंदिर न्यास की बैठक में शिरकत करते हुए दी।

उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर के विकास कार्यों के लिए वास्तुकार व तकनीकी एजेंसियों से सलाह ली जाए। इसके अतिरिक्त नवग्रह मंदिर का निर्माण करवाने वाले तथा सफाई कर्मचारियों के लिए कमरे का प्रबंध किए जाने बारे भी बैठक में चर्चा की गई।

कार्यालय की धरातल मंजिलों में कमरों के निर्माण कार्य तथा गेट के निर्माण के लिए भी बैठक में मंदिर न्यास सदस्यों द्वारा चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि वर्षा के जल को इक्ट्ठा करने के लिए शीघ्र मंदिर परिसर में जल भंडारण टैंक का निर्माण किया जाएगा। मंदिर न्यास के अध्यक्ष व उपमण्डलाधिकारी शिमला शहरी नीरज चांदला ने मंदिर परिसर में विभिन्न विकास कार्यों व सौंदर्यीकरण के कार्यों के प्रस्ताव रखें।