बड़सर के पूर्व विधायक बलदेव शर्मा के घर पर भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन से घर पर एक बड़ी चट्टान आ गिरी है। बीती रात हीरानगर के हथिनी धार क्षेत्र में पूर्व एमएलए बलदेव शर्मा की बिल्डिंग के सामने मकान की खुदाई का कार्य चला हुआ था। जिसकी वजह से पहाड़ी दरक गई और बहुत बड़ी चट्टान पूर्व एमएलए बलदेव शर्मा के घर के बाहर दीवार के पास गिरी। परिणामस्वरूप घर के लिए लगाई गई रिटेनिंग वॉल, पिलर और छज्जा टूट गया है जबकि धमाके से घर की नींव हिल गई है।
बता दें कि इस बिल्डिंग में करीब 15 परिवार रहते हैं जिनको खतरा उत्पन्न हो गया है। अभी भी पहाड़ी से पत्थर गिरने का ख़तरा बना हुआ है। साथ ही पहाड़ी पर बनी पानी की टंकी भी गिर सकती है। पुलिस मौके पर मौजूद है आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। लैंड स्लाइड से हीरानगर से टूटू लिंक रोड भी बंद हो गया है।