Follow Us:

दिल्ली में छा गया हिमाचल का बादाम, बागवानों को मिल रहे अच्छे दाम

समाचार फर्स्ट डेस्क |

शिमला जिला के रामपुर व ननखडी क्षेत्र में इन दिनों कच्चे बादाम का सीजन जोरों पर चल रहा है। कच्चे बादाम की बिक्री सात सौ रुपये तक हो रही है। बागवानों ने बताया कि दिल्ली की आजादपुर मंडी में बादाम के रेट उसकी गुणवत्ता के अनुसार मिल रहे हैं।

इसके अलावा ननखडी के बागवानों ने बताया कि रविवार को बादाम की कुछ पेटियां दिल्ली भेजी थी, जो साढ़े तीन सौ से साढ़े पांच सौ तक प्रति पेटी बिकी। इस बार दाम अच्छे मिलने से आने वाले सालों में बादाम की फसल की ओर बागवानों का रुख अधिक होगा। पिछले साल के मुकाबले इस बार बादाम की फसल ज्यादा है। बागवानों का कहना है कि इससे उनकी आर्थिकी भी मजबूत हो रही है।