Follow Us:

शिमला: मांगों को लेकर DC ऑफिस के बाहर गरजी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

पी. चंद |

आज पूरे देश मे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ओर सहायिकाओं ने मांगो को लेकर जिला मुख्यालयों के बाहर धरना प्रदर्शन किया। शिमला में भी उपायुक्त कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया गया और जिलाधीश के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया।

इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता यूनियन की प्रदेश महामंत्री सीतल करोल ने कहा कि निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में भी सरकार प्री नर्सरी कक्षाएं शुरू करने जा रही है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी पिछले कई सालों से कार्य करती आ रही हैं ऐसे में सरकार को आंगनबाड़ी स्कूलों को ही प्री नर्सरी स्कूल और अध्यापकों को ही मान्यता देनी चाहिए। 

वहीं, भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष मदन राणा ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगों को लेकर आज पूरे देश में धरने प्रदर्शन किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए और जब तक ऐसा नहीं किया जाता है तब तक उन्हें 18500 रुपये वेतन दिया जाए।