Follow Us:

शिमला में तेंदुओं का आतंक, डर के साये में जनता

पी. चंद |

राजधानी शिमला में तेंदुओं का डर इतना है कि हिमाचल का राजभवन भी सुरक्षित नहीं रहा है। पिछले दिनों राजभवन के प्रांगण में तेंदुआ देखा गया, जिसकी तस्वीर कैमरे में कैद हो गई। आज कल सुबह-शाम और आधी रात में शिमला के लगभग हर क्षेत्र में तेंदुए देखे जा रहे हैं, जिससे स्थानीय लोग डर के साये में जी रह हैं।

राजभवन ने तेंदुए और दूसरे किसी भी प्रकार के जंगली जानवरों को डराने के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाली तारों में करंट वाली फेंसिंग करवा रखी है। शशिकांत ने कहा कि ये वही तारे लगाई जा रही हैं जो सरकार द्वारा किसानों को जंगली जानवरों से छुटकारा पाने के लिए लगाई जाती हैं, क्योंकि इससे जानवरों को केवल झटका लगता है और किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचता।

राज्यपाल के ओएसडी शशिकांत शर्मा ने कहा कि इस फेंसिंग में मामूली करंट रहता है और यह जानवर को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाता। उन्होंने बताया कि अभी पूरे राजभवन में फेंसिंग का काम होना है और यह केवल तेंदुए जैसे जानवरों को डराने के लिए किया जा रहा है, ताकि परिसर में तेंदुए न घुस पाए।