हिमाचल प्रदेश में जारी बर्फबारी अपने साथ कई दुश्वारियां भी लेकर आई है। कई सड़कें और बिजली ट्रांसफर तो बंद हैं। लेकिन साथ ही साथ अब शिमला में पेड़ों के गिरने का सिलसिला भी बर्फबारी के मौसम के बीच शुरू हो गया है।
ताजे मामले में आकाशवाणी प्रसार भारती चौड़ा मैदान के पास एक बड़ा पेड़ टूटकर तारों पर लटक गया था। हालांकि इसे विभाग के कर्मचारियों द्वारा काटकर वहां से हटा दिया है, लेकिन कुछ समय यहां इसके चलते समस्या जरूर रही। वहीं, दूसरी जगह विधानसभा शिमला के गेट नंबर-1 के पास एक देवदार का पेड़ गिरा है जिस का कुछ भाग गेट नंबर-2 की तरफ मेन सड़क पर आकर गिरा है।