तीन दिवसीय दौरे पर शिमला पुहंचे आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने सोमवार को सेंट एडवर्ड स्कूल पहुंचे और अपनी पूरानी यादों को ताजा किया। रावत यहां अपने परिवार के साथ पहुंचे। स्कूल के प्रिंसिपल सहित स्कूल प्रबंधन ने उनका स्वागत किया। बात दें कि जनरल बिपिन रावत ने इस स्कूल में कुछ सालों तक पढ़ाई की है।
गौरतलब है कि भारतीय थल सेना के चीफ जनरल बिपिन रावत रविवार को तीन दिवसीय शिमला दौरे पर पहुंचे थे। वह यहां अपने परिवार संग आए हैं। शिमला प्रवास के दौरान सेना प्रमुख अग्रिम क्षेत्र में सुरक्षा के हालात जानने के साथ सैनिकों की तैनाती का भी जायजा लेंगे।
सेना प्रमुख राज्यपाल और राज्य के उच्च पदाधिकारियों से मिलेंगे। सेनाध्यक्ष के साथ मधुलिका रावत, अध्यक्ष सेना परिवार कल्याण संगठन, जो सेवारत और सेवानिवृत्त सैनिकों के आश्रितों के कल्याण और गतिविधियों में सक्रिय हैं, भी पहुंची हैं। सेना प्रमुख का अन्नाडेल पहुंचने पर लेफ्टिनेंट जनरल जीएस सांघा, चीफ ऑफ स्टाफ सेना प्रशिक्षण कमान द्वारा स्वागत किया गया।