Follow Us:

शिमला: चार सालों में ही उखड़ गई ऑकलैंड टनल में लगी टाइल्स, प्रशासन नहीं ले रहा कोई सुध

समाचार फर्स्ट |

शिमला के लक्कड़ बाजार में महज चार साल पहले बनी ऑकलैंड टनल की इंटरलॉक टाइल्स कई जगह से उखड़ चुकी हैं। टाइल्स उखड़ने से टनल के अंदर कई जगहों पर गड्ढे बन चुके हैं। टाइल्स उखड़ने से बने गड्ढे लोगों और वाहन चालकों के लिए परेशानी का कारण बन चुके हैं।

गड्ढों में टनल से रिस रहा पानी भर जाता है। गड्ढों में भरा पानी टनल से गुजरी गाड़ियों के कारण लोगों पर पड़ता है। ऐसे में लोगों का टनल के अंदर बने फुटपाथ पर भी चलना मुश्किल हो रहा है। लोगों को ट्रैफिक से राहत दिलाने के लिए और ऊपरी शिमला के रास्ते को जोड़ने के लिए बनाई गई इस टनल के निर्माण पर भी सवाल उठ रहे हैं। टनल में गड्डे पड़े होने के कारण अंदर से वाहनों को निकालने में समय लग रहा है, लेकिन लगता है कि विभाग शायद तभी जागेगा जब कभी कोई बड़ा हादसा हो जाए।

लोगों का कहना है कि कई बार लोक निर्माण विभाग से इस बारे में शिकायत भी की गई लेकिन फिर भी इस टनल की कोई सुध नहीं ले रहा है।