Follow Us:

शिमला: दूसरे दिन भी नहीं बहाल हुआ ढली-मलयाणा बाय पास, गाड़ियों के चक्के जाम

समाचार फर्स्ट डेस्क |

शिमला के भट्टाकुफर में हुए भयंकर लैंडस्लाइड के दूसरे दिन बाद भी ढली मलयाणा बाय पास मार्ग बहाल नहीं हो पाया है। दोनो ओर से गाड़ियों की भारी भीड़ लगी पड़ी है। भीड़ में अधिकतम गाड़ियां पंजाब, दिल्ली की बताई जा रही हैं, जबकि कई माल ढोने वाले कई ट्रक भी राह खुलने का इंतजार कर रहे हैं। एक ओर शिमला में सेब का सीज़न चल रहा है तो वहीं रास्ते बंद होना गाड़ियों और ठेकेदारों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बना हुआ है।

गौरतलब है कि शिमला के भट्टाकुफर में भारी भूस्खलन हुआ था। इसकी चपेट में तीन ट्रक और करीब 10 गाड़ियों के दबने की खबर थी। इसके अलावा एक शिव मंदिर भी लैंडस्लाइड की चपेट में आ गया था, हालांकि किसी की जान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था।