शिमला के झंझीड़ी में हुए दर्दनाक स्कूल बस हादसे को लेकर प्रदेश हाईकोर्ट ने कड़ा संज्ञान लिया है। शिमला में हुए इस हादसे की मंगलवार दो जुलाई को नूरपुर स्कूल बस हादसे में लंबित जनहित याचिका वाले मामले के साथ सुनवाई होगी। इस बाबत हाईकोर्ट के वकीलों ने मुख्य न्यायाधीश जस्टिस की खंडपीठ के समक्ष सु मोटो एक्शन लेने के लिए मेंशन मेमो दायर कर सुनवाई की मांग की है।
बाता दें कि सोमवार सुबह शिमला के झंझीड़ी में हुए इस हादसे में चालक सहित दो स्कूली बच्चों की मौत हो गई है। जबकि हादसे में घायल हुए बच्चों को आईजीएमसी शिमला में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। स्थानीय लोगों प्रशासन के खिलाफ गुस्सा दिखा रहे हैं क्योंकि सड़क किनारे न तो रैलिंग थी और न ही कोई सुरक्षा व्यवस्था। वहीं, मौके पर पहुंचे शिक्षा मंत्री को भी लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा।