शिमला: कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी की आज प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. आपको बता दें कि जगत सिंह नेगी ईंधन की लकड़ी के बढ़े दामों पर कहा कि वन निगम ने 1300 से बढ़ाकर 1400 रुपये किया था. सरकार ने लिया फैसला ट्रांसपोर्टेशन की कोस्ट वन निगम को देगी 805 रुपये प्रति क्विंटल का ही रेट लेंगें.
जियो थर्मल के जरिये कोल्ड, आइसलैंड के अम्बेसडर काम करना चाहते हैं. कल इससे जुड़ी बैठक है जियो थर्मल से कोल्ड स्टोरेज बनाएंगे
इंतकाल अदालत के बाद दिसम्बर में चलाएंगे समय बढ़ सवा दे सके. राजस्व विभाग में राजस्व अधिकारियों को एक्सपोज़र की जरूरत,,दो ग्रुप में एक्सपोज़र विजिट पर देश के विभिन्न राज्यों केरल और उड़ीसा.
एनएच पांच बाधित है नाथपा में
हेवि लैंडस्लाइड हुआ है वैकल्पिक रूप से सड़क बनाएंगे राइट बैंक पर 180 फुट का पुल बनाएंगे
निगुलसरी में भी वाईपास करना होगा. चट्टानों के गिरने से सड़कें बाधित हो रही. स्पीति और बॉर्डर का भी एनएच है.