राजधानी शिमला में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। जहां शातिरों ने एक डॉक्टर को ऑनलाइन शॉपिंग के बाद गिफ्ट का लालच देकर 2.15 लाख की ठगी को अंजाम दे डाला। बताया जा रहा है कि उक्त डॉक्टर राजधानी शिमला में एक निजी क्लीनिक चलाता है। डॉक्टर ने अमेजन कंपनी में 5 हजार रूपये की ऑनलाइन शॉपिंग की थी। जिसके बाद शातिरों ने डॉक्टर को खुद को अमेजन कंपनी का अधिकारी बताकर मुफ्त गिफ्ट का लालच दिया और उसे झांसे में लेकर दो लाख 15 हजार रुपये ठग लिए। डॉक्टर ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। डॉक्टर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में डॉक्टर ने बताया कि एक अज्ञात शख्स ने उसे फोन कर बताया कि वे अमेजन कंपनी का प्रतिनिधि बोल रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग करने पर कंपनी की तरफ से आपको निशुल्क गिफ्ट दिया जाएगा। इस गिफ्ट को पाने के लिए आपको पहले 9 हजार 772 रुपये का भुगतान करना होगा। गिफ्ट मिलने पर यह रकम रिफंड कर दी जाएगी। इसी तरह शातिरों ने अलग-अलग नंबरों से फोन किया और उनके झांसे में आकर उनके द्वारा बताए पते पर दो बार पैसे पेटीएम के जरिए ऑनलाइन ट्रांसफऱ किए।
इसके बाद एक बार फिर ठगों का फोन आया । शातिरों ने कहा कि जो आपने रकम दी है उसे ट्रांसफर करने के लिए आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा। अनके झांसे में आकर उन्हें ओटीपी बता दिया । इसके तुरंत बाद उनके बैंक खाते से 68894, 80012, 48996 रुपेय निकाले गए। इस तरह ठगों ने 1.97 लाख रूपये खाते से निकाल लिए। खाते से पैसे निकलने के बाद डॉक्टर को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने इसको लेकर सदर थाना में शिकायत दर्ज करवाई। डॉक्टर ने पुलिस को शातिरों के तीन नंबर भी सांझे किए हैं जिनकी छानबीन पुलिस कर रही है।