Follow Us:

शिमला: आसमान में छाए बादल, 14 से 16 नवंबर तक बारिश बर्फबारी की आशंका

पी. चंद, शिमला |

मौसम विभाग शिमला ने 14 से 16 नवंबर तक प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी का आशंका जताई है। हालांकि बुधबार को मौसम साफ रहने की बात कही थी लेकिन आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे जिससे तापमान में गिरवाट दर्ज की गई। राजधानी शिमला में सुबह से ही ठंडी हवाएं चलीं और लोग भी गर्म कपड़ों में लिपट कर घूमते नजर आए। बीते दिनों पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद कई क्षेत्रों में शीतलहर चल रही है। राजधानी में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि वीरवार को प्रदेश में मौसम करवट बदलेगा। 14 से 16 नवंबर तक शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी , कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर और लाहुल-स्पीति में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। वहीं, मैदानी क्षेत्रों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने कुल्लू घाटी में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी है। ऐसे में प्रशासन ने पर्यटकों और आम लोगों को 15 नवंबर तक जिले के संवेदनशील इलाकों की ओर न जाने की हिदायत दी है।