Categories: हिमाचल

शिमला: CM ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए सराज विधानसभा क्षेत्र को दी 26.50 करोड़ की सौगात

<p>खराब मौसम के चलते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का सराज विधानसभा का एक दिवसीय दौरा नहीं हो सका। लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिं के जरिए सराज विधानसभा क्षेत्र में 26.50 करोड़ रुपये लागत की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 5 अगस्त, 2020 का दिन देश के इतिहास में याद रखा जाएगा, क्योंकि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन किया। देशवासी सौभाग्यशाली हैं क्योंकि वे इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बने। उन्होंने प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन के ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने के लिए अपने घरों में दीप जलाएं।</p>

<p>जयराम ठाकुर ने 1.78 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बालीचैकी के भवन का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने बालीचैकी में 17.20 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले संयुक्त कार्यालय भवन (मिनी सचिवालय) की आधारशिला रखी और कहा कि यहां क्षेत्र के लोगों को एक छत के नीचे विभिन्न सेवाएं मिल पाएंगी। उन्होंने तीर्थन खड्ड पर&nbsp; 4.69 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 45 मीटर स्पेन पुल का शिलान्यास भी किया। जय राम ठाकुर ने क्रमशः 1.50 करोड़ और 1.27 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नौण और पंजैण वन विश्राम गृह की आधारशिला रखी।</p>

<p>जयराम ठाकुर ने कहा कि बालीचैकी के तीर्थन खड्ड पर बनने वाला फुटपाथ वाला डब्बल लेन पुल सराज और बंजार विधानसभा के क्षेत्रों के मध्य बेहतर सम्पर्क सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि नौण और पंजैण वन विश्राम गृह क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ-साथ फील्ड ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को जरूरत के समय आश्रय प्रदान करेंगे। इसी तरह बालीचैकी में निर्मित होने वाले संयुक्त कार्यालय में सभी मुख्य कार्यालय स्थापित किए जाएंगे।</p>

<p>मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल के दौरान बालीचैकी में कई कार्यालय स्थापित किए गए हैं और 11 सरकारी स्कूलों को स्तरोन्नत किया गया। उन्होंने कहा कि बालीचैकी क्षेत्र में विभिन्न सड़कों और पुल परियोजनाओं पर 150 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। इसके अलावा, क्षेत्र में विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं पर 37 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार ने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि अधिकतम गांवों को सड़कों से जोड़ा जा सके ताकि प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्र में रहने वाले लोगों को विकास का लाभ मिल सके। उन्होंने प्रदेशवासियों से कोरोना महामारी से स्वयं को बचाने के लिए परस्पर दूरी बनाए रखने और मास्क का उपयोग करने का आग्रह किया।</p>

<p>&nbsp;</p>

Samachar First

Recent Posts

मोदी-बाइडेन वार्ता में उभरे सामरिक संबंध, कई प्रमुख मुद्दों पर मंथन

  समाचार फर्स्‍ट एजेंसी Modi America visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन…

2 hours ago

बिजली के करंट के साथ अब बढ़ेगा पानी का बिल, ग्रामीण इलाकों पर असर

  पहली अक्तूबर से बढ़ेगा रेट,प्रति कनेक्शन प्रतिमाह कटेगा बिल 20 किलो लीटर तक पानी…

2 hours ago

जानें कैसे रहेगा रविवार का राशिफल

  मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज आपको कोई शुभ…

3 hours ago

Himachal: भाजपा विधायक बिक्रम सिंह ने लौटाई एमएचए की सिक्योरिटी

  धर्मशाला:जसवां प्रागपुर से भाजपा विधायक बिक्रम सिंह ने एमएचए की सिक्योरिटी लौटा दी है।…

16 hours ago

शिलाई में सड़कों पर उतरे हिन्दू संगठनों का प्रदर्शन

  शिलाई में वक्फ बोर्ड व अवैध तरीके से रह रहे लोगों का विरोध Shillai:…

21 hours ago

एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह होंगे अगले वायुसेना प्रमुख

  New Delhi: एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह को अगले Chief of the Air Staff…

21 hours ago