Follow Us:

शिमला: ठेकेदार यूनियन ने दिया सचिवालय के बाहर धरना, NHAI के अधिकारी को हटाने की मांग

पी. चंद शिमला |

किरतपुर नेरचौक फोरलेन ठेकेदार यूनियन ने सचिवालय के बाहर धरना दिया और NHAI के अधिकारी के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की। यूनियन के अध्यक्ष जितेंद्र चंदेल ने बताया कि किरतपुर नेरचौक फोरलेन 1800 करोड़ का प्रोजेक्ट है जो बढ़कर 3000 करोड़ का हो गया है। लेकिन हिमाचल में बैठे NHAI के अधिकारी सांगा ठेकेदारों के पैसे नहीं दे रहा है। ठेकेदारों के 100 करोड़ फंसे हुए हैं।

यूनियन का आरोप है कि इसी NHAI के अधिकारी की वजह से इस प्रोजेक्ट में देरी हो रही है। ये अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है और केंद्रीय मंत्री तक कि बात ये अधिकारी नहीं मानता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग उठाई की ठेकेदारों के पैसों का भुगतान करवाया जाए। ताकि फॉरेलने का रुका काम शुरू हो सके। जब तक ठेकेदारों की पेमेंट नही होती है तब तक काम नहीं किया जाएगा।