शिमला में पिछले दिनों हुई बर्फ़बारी में कई गाएं बर्फ के बीच में फंस गई है। ऊपरी शिमला के नारकंडा, ठियोग, खड़ापत्थर और चौपाल के कई क्षेत्रों में गाय मरने को मजबूर है। बर्फ से बचने के लिए गाय पेड़ों या किसी ढांक का सहारा ले रही है। खबर तो यहां तक हैं। कि ठंड के कारण कुछ गाय सड़कों के किनारे मरी पड़ी है। गाय के संरक्षण के नाम पर जिस गांव में गौशाला बनी भी है वह नाममात्र हैं। ऐसी गौशाला में ना तो गाय रखी हुई है ना ही उनके लिए किसी तरह के घास और पानी आदि का प्रबंध किया गया है।