शिमला में पानी के संकट को लेकर देश दुनिया में हुई सरकार की फजीयत के बाद सरकार की नींद टूटी है। सरकार शिमला शहर के लिए योजना तैयार कर रही है और आगामी साल मई जून में पानी का संकट न होने का दावा कर रही है। उन्होंने कहा की शिमला में जल संकट को लेकर पीएम कार्यालय को रिपोर्ट सौंप दी है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि शहर में भविष्य में जल संकट न हो इसके लिए दूरगामी योजना सरकार बना रही है।
वहीं, इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खुद बात भी की है। उन्हें शिमला में पानी को लेकर चल रहे संकट के खत्म होने की वास्तविक स्थिति से अवगत भी करवा दिया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि पानी को लेकर वे खुद हर दिन मोनिटरिंग करते रहे और जब तक शिमला में पानी का संकट था हर रोज बैठकें की।
सीएम ने कहा कि शिमला में पानी के संकट को हमेशा के लिए खत्म करने के लिए योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा की व्यवस्थाएं बहुत खराब थी और उसे ठीक करने में तो समय लगेगा।