बिजली बोर्ड के निजीकरण के खिलाफ देशभर के बिजली कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन के आहवान पर प्रदेशभर में जगह-जगह बिजली कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर निजीकरण का विरोध जताया और सरकार से नए बिजली बिल को वापस लेने की मांग उठाई है।
हिमाचल विद्युत कर्मचारी यूनियन के महासचिव हीरा लाल वर्मा ने चेताया कि केंद्र सरकार हर सरकारी विभाग को बेच रही है। बिजली विभाग का भी निजीकरण किया जा रहा है। निज़ी हाथों में जाने से जहां बिजली विभाग के कर्मचारियों के भविष्य पर ख़तरे के बादल मंडरा रहे हैं तो वहीं इससे उपभोक्ताओं को भी महंगी बिजली मिलेगी। उन्होंने कहा कि जब तक निजीकरण के नए कानून को वापस नहीं लिया जाता है तब तक कर्मचारी यूनियन अपना विरोध जारी रखेगी।