हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड प्रबधन के खिलाफ कर्मचारी यूनियन ने मोर्चा खोल दिया है। पिछले डेढ़ साल से बैठक न बुलाने पर अब यूनियन ने प्रबंधन को 30 दिन का समय दिया है। और इस तह समय के भीतर बैठक नहीं बुलाई जाती है तो यूनियन सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेगी। बिजली बोर्ड इम्प्लॉइज यूनियन के अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से बोर्ड प्रबंधंन कर्मचारी यूनियन के साथ बैठक नहीं कर रहा है। इसके चलते कर्मचारियों की मांगे लंबित पड़ी हैं जिससे कर्मचारियों में काफी रोष है।
उन्होंने कहा कि बोर्ड में कर्मचारी सेवानिवृत हो रहे हैं और बोर्ड में कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं की जा रही है जिस कारण से कर्मचारियों पर काम का बोझ बढ़ गया है। पिछले दस सालों में बोर्ड में 14 हजार कर्मी सेवानिवृत हुए हैं और बोर्ड में इस अवधि के दौरान 3900 कर्मियों की ही भर्ती की गई।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यूनियन को कमजोर करने के लिए पदाधिकरियों के तबादले किए जा रहे हैं। बोर्ड भी यूनियन के साथ गैर जिम्मेदाराना रैवया अपना रहा है जबकि यूनियन के साथ 14 हजार कर्मी जुड़े हैं ओर बोर्ड प्रबंधन जल्द बैठक नहीं बुलाता है तो प्रदेश भर में कर्मचारी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे और सचिवालय के बाहर भी रोष जताया जाएगा।