Follow Us:

शिमला: कमेटी गठन होने के पांच साल बाद भी नहीं लगाई भगत सिंह की मूर्ति, नगर निगम पर बिफरे कॉमरेड

पी. चंद, शिमला |

शिमला के समरहिल चौक पर शहीद भगत सिंह और चौड़ा मैदान में विवेकानंद की मूर्ति न लगाने पर डीवाईएफआई और एसएफआई नगर निगम पर बिफर गया है। मूर्ति को लगाने के लिए पांच साल पहले नगर निगम ने कमेटी का गठन किया गया था। जिसने विवेकानंद की मूर्ति चौड़ा मैदान और भगत सिंह की मूर्ति समरहिल चौक पर लगाने का निर्णय लिया था और मूर्ति को लगाने के लिए बजट का प्रावधान भी कर लिया गया था ।

लेकिन मूर्ति पांच साल बीत जाने के बाद भी नहीं लगाई गई है। जिस पर डीवाईएफआई और एसएफआई ने नगर निगम शिमला के मेयर का घेराव किया। लेकिन मेयर दफ्तर में मौजूद नहीं थी इसलिए डीवाईएफआई और एसएफआई ने मेयर की खाली पड़ी कुर्सी के सामने ही नारेबाजी कर अपना रोष जाहिर किया।

डीवाईएफआई के राज्य सचिव चंद्रकांत वर्मा ने कहा कि एक महीने के अंदर अगर नगर निगम शिमला ने मूर्तियों को स्थापित नहीं किया तो डीवाईएफआई उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगा।