Follow Us:

शिमला में महिला अफसर की AI जनरेटेड तस्वीरें वायरल: शातिर ने फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर पोस्ट कीं, मुकदमा दर्ज

➤ शिमला में महिला अफसर की फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल
➤ एआई तकनीक का इस्तेमाल कर बनाई गईं भ्रामक तस्वीरें, महिला अधिकारी ने दर्ज कराई एफआईआर
➤ पुलिस ने बीएनएस की धारा 78, 79 और आईटी एक्ट की धारा 67(ए) में मामला दर्ज कर शुरू की जांच


शिमला। राजधानी शिमला में एक महिला अफसर की फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने का मामला सामने आया है। इस घटना ने शहर में सनसनी फैला दी है। पीड़ित महिला अधिकारी ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद न्यू शिमला महिला थाना में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार, अज्ञात आरोपियों ने महिला अफसर की असली तस्वीरों का इस्तेमाल कर कई फर्जी अकाउंट बनाए थे। इन्हीं में से एक प्रोफाइल पर एआई तकनीक का प्रयोग कर अफसर की आपत्तिजनक और भ्रामक तस्वीर पोस्ट की गई। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।एआई से बनाई गई तस्वीरें।

AI से बनी तस्‍वीरें …

जैसे ही अफसर को इस बारे में जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। महिला अधिकारी इन दिनों शिमला में तैनात हैं और सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी ने एआई जनरेटेड तस्वीरों का इस्तेमाल कर महिला अफसर की छवि को धूमिल करने की कोशिश की है।

एसडीएम की फर्जी प्रोफाइल बनाई गई।फेक प्रोफाइल

शिमला पुलिस ने मामले को गंभीर साइबर अपराध मानते हुए जांच शुरू कर दी है। न्यू शिमला महिला थाना में यह केस भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 78, 79 और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धारा 67(ए) के तहत दर्ज किया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया अकाउंट्स और डिजिटल डेटा की तकनीकी जांच कर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि फर्जी प्रोफाइल या आपत्तिजनक कंटेंट शेयर न करें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।