प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में आग लगने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में हिस्टो पैथोलॉजी लैब में अचानक आग लग गई। आग लगने से कोई भी हताहत नहीं हुआ है लेकिन लैब में रखी कई जरूरी मशीनें और उपकरण जलकर राख हो गए। आग लगने से लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। अस्पताल के एमएस डॉ जनक राज ने बताया कि पैथोलॉजी लैब में आग लगी थी जिसपर फायर कर्मियों ने काबू पा लिया है। हादसे में कई जरूरी उपकरण जल गए हैं लेकिन अस्पताल में होने वाले जरूरी टेस्ट जारी रहेंगे।