Tourist rescue operation: मंडी जिले के प्रसिद्ध कमरुनाग मंदिर के दर्शन कर लौट रही शिमला की चार युवतियां और उनका टैक्सी चालक सजीहनी गांव में भारी बर्फबारी के कारण फंस गए। रविवार शाम अचानक मौसम खराब होने के बाद कमरुनाग में बर्फबारी शुरू हो गई, जिससे युवतियों की स्विफ्ट डिजायर टैक्सी सजीहनी गांव में बर्फ के बीच जाम हो गई। फंसने के बाद युवतियों ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने तुरंत गोहर पुलिस थाना से संपर्क किया।
गोहर पुलिस थाना प्रभारी लाल चंद ठाकुर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपनी टीम और स्थानीय लोगों की मदद से तीन घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया। पुलिस ने बर्फ में फंसी युवतियों और टैक्सी चालक को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। फिलहाल, टैक्सी को मौसम साफ होने के बाद निकाला जाएगा।
जानकारी के अनुसार, ये युवतियां ट्रैवल एजेंट थीं, जो कमरुनाग मंदिर के दर्शन के लिए गई थीं। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी युवतियां और टैक्सी चालक पुलिस सुरक्षा में सुरक्षित हैं। साथ ही, उन्होंने लोगों से अपील की कि बर्फबारी के मौसम में कमरुनाग मंदिर जाने से बचें, क्योंकि क्षेत्र में मौसम अचानक खराब हो सकता है और सुरक्षा को खतरा हो सकता है।