हिमाचल में बढ़ते ट्रैफिक दबाव से निजात पाने के लिए सरकार पुलिंग कार टैक्सी सेवा शुरू करने जा रही है। इसके लिए सरकार ने निजी टैक्सी ऑपरेटरों से बात भी कर ली है। सरकार का अगर ये प्लान कामयाब होता है। तो इसके दो फायदे होंगे, एक तो सड़क पर यातायात जाम से बचा जा सकेगा, दूसरा आम लोगों को टैक्सी में भाड़ा भी कम पड़ेगा। इसे पहले परिवहन विभाग एक ऐप तैयार कर रहा है। जिसमें इस बात की सुविधा बताई जाएगी कि किस शहर में किस स्थान पर वाहन चाहिए।
लोगों के आवेदन करने पर उक्त जगह पर वाहन उपलब्ध हो जाएगा। पुलिंग कार टैक्सी का किराया परिवहन विभाग तय करेगा। अगर गाड़ी में एक से ज्यादा सवारियां होंगी तो किराया बंट जाएगा। परिवहन विभाग के निदेशक जेएम पठानिया का कहना है कि आमलोगों को सुविधा देने के लिए ही पुलिंग कार चलाने का निर्णय लिया है। पूलिंग सिस्टम शुरू हो जाने से यातायात जाम से बचा जा सकता है।