Follow Us:

शिमला: राज्यपाल ने जाखू मंदिर में किया हनुमान चालीसा का पाठ

पी. चंद |

राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकल ने शनिवार को शिमला के जाखू स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की। उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस मौके पर लेडी गवर्नर अनघा आर्लेकर भी उनके साथ मौजूद रहीं। इसके पश्चात, राज्यपाल ने मंदिर परिसर का भ्रमण किया और और हनुमान की विशाल प्रतिमा के समक्ष तस्वीरें खिंचवाईं। उन्होंने यहां की भव्यता और सुंदर वातावरण की भी जमकर तारीफ की।

उन्होंने कहा कि भगवान हनुमान हिमाचल प्रदेश के नागरिकों पर अपनी अपार कृपा बनाए रखें। देशवासियों को कोरोना महामारी से शीघ्र मुक्ति देने में प्रभु हनुमान कृपा बनाएं। उन्होंने कहा कि यह स्थान न केवल धार्मिक बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। यहां श्रद्धालुओं के लिए अच्छी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं और भविष्य की योजनाओं की भी उन्हें जानकारी दी गई है। बता दें कि राज्यपाल के रूप में राजभवन से बाहर यह उनका का पहला दौरा था।