गुड़िया रेप मामले से जुड़े सूरज हत्याकांड में आरोपी शिमला के पूर्व एसपी डीडब्ल्यू नेगी द्वारा दायर जमानत याचिका पर सुनवाई मंगलवार को हाईकोर्ट में हुई। डीडब्ल्यू नेगी की जमानत याचिका मामले में सुनवाई करते हुए आज कोर्ट ने कोई ऑर्डर पास नहीं किए। अब इस मामले की अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद होगी।
जैदी ने सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी है जिसके तहत उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी। कोटखाई में दसवीं की छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोपी सूरज की पुलिस लॉकअप में 19 जुलाई 2017 को मौत हो गई थी।
सीबीआई ने इस मामले में हाईकोर्ट के आदेशानुसार एफआइआर दर्ज की थी। इस मामले में जैदी सहित अन्य आठ पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। डीडब्ल्यू नेगी को सीबीआई ने 16 नवंबर 2017 को गिरफ्तार किया था।