Follow Us:

शिमला:  कोरोना ने निपटने के लिए आगे आई हेल्प एज इंडिया, स्वास्थय विभाग को भेंट की एम्बुलेंस

पी. चंद |

राजधानी शिमला में बढ़ते कोरोना मामलों की जांच करने के लिए अब सामाजिक संस्था हेल्प एज इंडिया भी सहायता करेगी। इसी कड़ी में हेल्प एज इंडिया की ओर से जिला स्वास्थ्य विभाग शिमला को एम्बुलेंस के साथ साथ इम्यूनिटी बढ़ाने वाली टैबलेट पैक भी भेंट किया गया। इस मौके पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज भी उपस्थित रहे।

हेल्प एज इंडिया के संयोजक डॉ. राजेश ने बताया शिमला में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिसके लिए जिला में टेस्टिंग प्रक्रिया भी तेजी से की जानी है। इसको लेकर सीएमओ के आग्रह पर उन्होंने विभाग को टेस्टिंग करने के लिए एम्बुलेंस प्रदान की है। यह एम्बुलेंस तब तक विभाग के पास रहेगी जब तक कोरोना का दौर चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि सर्दियों के मौसम को देखते हुए इसके अलावा मशोबरा स्थित कोविड केयर सेंटर में संस्था कंबल भी डोनेट करने जा रही है ताकि कोरोना मरीजों को ठंड का एहसास न हो। उन्होंने बताया कि संस्था समय समय पर जरूरत मंदों की सहायता करती रहती है इसी कड़ी में एम्बुलेंस और टैबलेट किट दी गई है ताकि मरीजों की हर तरह से सहायता की जा सके।

बुजुर्गों की सहायता करने में अग्रणी भूमिका निभाती है हेल्प एज इंडिया- भारद्वाज

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हेल्प एज इंडिया संस्था बुजुर्गों की सेवा करने में पहले नम्बर पर है और शिमला में कोरोना काल से लेकर अब तक राशन से लेकर जरुरत की हर समाग्री से गरीबों और सरकार की सहायता की है। संस्था द्वारा किए गए इस कार्य को शहर के लोग और सरकार कभी नहीं भूल पाएगी। उन्होंने कहा कि आज विभाग को जो इन्होंने एम्बुलेंस प्रदान की है इससे एक तरफ मरीजों को सुविधा मिलेगी दूसरी ओर जिला शिमला में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए टेस्टिंग प्रक्रिया को ओर गति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सीएमओ के आग्रह पर जिला हेल्प एज इंडिया ने एम्बुलेंस देने की मांग की थी जिसके साथ उन्होंने कोरोना मरीजों की इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए टैबलेट किट भी दी है जिसमें विटामिन सी और डी की गोलियों के साथ जिंक की भी गोलियां दी हैं।