देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी नैशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) अब बड़े पैमाने पर सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन के क्षेत्र में कदम रखने जा रही है। एनटीपीसी हिमाचल में पहला फ्लोस्टिंग सोलर एनर्जी प्लांट लगाने जा रही है। 15 मेगावाट की ये परियोजना कोल डैम में लगाई जाएगी। जिस पर 60 करोड़ की लागत आएगी।
एनटीपीसी के आनंद कुमार डिटेक्टर कमर्शियल ने बताया कि केरल के वायनाड में देश का सबसे बड़ा फ्लोटिंग (तैरता) सोलर पावर प्लांट लगा है। वायनाड के बाणासुर सागर बांध पर बने इस प्लांट में 1938 सोलर पैनल लगे हैं। इसे बनाने में कुल 9.25 करोड़ रु. की लागत आई है। अब हिमाचल में भी पहली बार फ्लोटिंग सोलर एनर्जी प्लांट लगने जा रहा है।