राजधानी शिमला के खलीनी में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बस हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज को ना केवल खरी-खरी सुनाई बल्कि उन्हें मौके से भागने पर मजबूर कर दिया। बता दें कि 2 घंटे बाद पहुंचे स्थानीय विधायक और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज का लोंगों ने घेराव किया। साथ ही प्रशासन के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया।
यानी सुरेश भारद्वाज को घटना स्थल से भीड़ ने जिस वक्त भगाया उस वक्त वहां लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर था। शिक्षा मंत्री को एसपी की गाड़ी में भागना पड़ा। हादसे में बस चालक सहित दो छात्राओं की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि हादसा बस मोड़ने के लिए जगह कम होने के कारण हुआ है। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले। लोगों का कहना है कि बार-बार आग्रह के बावजूद पार्किंग की व्यवस्था सरकार नहीं कर रही है जिस वजह से इस तरह के हादसे हो रहे हैं।