Follow Us:

मौसम ने दिया साथ तो पर्यटक उठा पाएंगे आईस रिंक का लुत्फ

डेस्क |

अगर मौसम ने साथ दिया तो शिमला के लोग और पर्यटक जल्द ही ऐशिया का सबसे बड़ा प्राकृतिक आईस रिंक का लुत्फ ले सकेंगे। आपको बता दें कि इस साल अनुकूल मौसम न होने के कारण शिमला का आईस रिंक 10 दिनों से ज्यादा की देरी से खुल रहा है।

विशेषज्ञों की माने तो आईस रिंक का इस्तेमाल करने के लिए 4 से 5 डिगरी सेलसियस का तापमान होना जरूरी है।

शिमला का आईस रिंक पांच टेनिस कोर्ट जितनी जगह में फैला हुआ है। लेकिन लक्कड़ बाजार से मॉल रोड के लिए बन रही लिफ्ट के कारण 10 प्रतिशत हिस्सा खराब हो चुका है। इस रिंक का निर्माण 1920 में यहां पर स्थित टेनिस कोर्ट को बदल कर किया गया था।