आईजीएमसी रेजिडेंट्स डॉक्टर एसोसिएशन के बैनर तले डॉक्टरों ने आज से दो घंटे की स्ट्राइक शुरू कर दी है। आज आईजीएमसी में डॉक्टरों ने साढ़े 9 बजे से तीन दिन के लिए साढ़े 11 बजे तक दो घण्टे को हड़ताल की। इस दौरान डॉक्टरों ने लोगों को स्वाइन फ्लू के प्रति जागरूक किया और रक्तदान भी किया। एक हफ्ते से डॉक्टर वार्डों में काले बिल्ले लगाकर काम कर रहे थे।
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अजय जरियाल का कहना है कि बैंक गारंटी के मामले में भी वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से अब तक 8 बार मिल चुके हैं, मगर केवल आश्वासन ही मिले हैं। उन्होंने कहा कि सरकार रेजिडेंट्स डॉक्टरों को गुमराह कर रही है। बीते एक साल से न तो बैंक गारंटी खत्म की गई और न ही उनकी कोई अन्य मांग पूरी हो पाई है। उनका कहना है कि डॉक्टर का स्टीफण्ड बढ़ाया जाए। एसोसिएशन का कहना है कि वह बैंक गारंटी नहीं दे सकते, क्योंकि यह बैंक गारंटी काफी ज्यादा है। इसकी जगह अन्य राज्यों की तर्ज पर बॉन्ड भरे। हालांकि सरकार ने बैंक गारंटी को घटाकर अब दस से पांच लाख कर दिया है।