Follow Us:

शिमला: बारिश-बर्फबारी का असर, 4 NH सहित 292 सड़कें अभी भी बंद

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल में पिछले दिनों हुई भारी बारिश और बर्फबारी से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। प्रदेश में अभी तक चार एनएच और एक स्टेट हाईवे सहित 292 छोटी बड़ी सड़कें बर्फबारी के चलते बंद बड़ी पड़ी हैं। इसके अलावा 1055 बिजली लाइन और 13 पेयजल स्कीमें प्रभावित हैं। जिस कारण लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। लोगों को राहत पहुंचाने के ली पीडब्ल्यूडी विभाग ने भी कमर कस ली है। विभाग बंद मार्गों को बहाल करने में जुट गया है।

बारिश बर्फबारी से सबसे अधिक चंबा और लाहौल स्तीति जिला प्रभावित हुए हैं। लाहौल स्पीति में एक एनएच और स्टेट हाईवे सहित 151, चंबा में 75, किन्नौर में एक एनएच (NH) सहित 8, कुल्लू में 16, मंडी में 10, शिमला में 28 और सिरमौर में 4 मार्ग बंद हैं। इसके अलावा चंबा में 805, सांगला में 1, कुल्लू में 22, लाहुल स्पीति और उदयपुर में चार, मंडी में 153 और शिमला में 70 बिजली लाइनें प्रभावित हैं। वहीं, सरकार का दावा है कि जल्द की बंद सड़कों को खोल दिया जाएगा।