Follow Us:

शिमला में जॉइंट कमिश्नर का संदिग्ध हालत में मिला शव, दिल्‍ली का रहने वाला था

|

  • शिमला के गियालफो हाउस स्ट्रॉबेरी हिल में जॉइंट कमिश्नर का संदिग्ध अवस्था में शव मिला
  • मृतक की पहचान रोहित इंदौरा (39), निवासी द्वारका, दिल्ली के रूप में हुई
  • मृतक केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग में जॉइंट कमिश्नर के पद पर कार्यरत थे

Joint Commissioner Found Dead: शिमला के थाना छोटा शिमला के अंतर्गत गियालफो हाउस स्ट्रॉबेरी हिल में एक कमरे से जॉइंट कमिश्नर का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान रोहित इंदौरा (39), पुत्र रोहताश इंदौरा, निवासी रोजवुड अपार्टमेंट, द्वारका, दिल्ली के रूप में हुई है।

पुलिस स्टेशन छोटा शिमला से मिली जानकारी के अनुसार रोहित इंदौरा केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सेंट्रल गुड्स एंड टैक्स डिपार्टमेंट) में जॉइंट कमिश्नर के पद पर कार्यरत थे। शव मिलने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है, और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना स्थल पर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए विभिन्न पहलुओं से जांच की जा रही है।