Follow Us:

स्वच्छता रैंकिंग में शिमला ने लगाई लंबी छलांग, देशभर में हासिल किया 56वां स्थान

पी. चंद |

प्रदेश के जिला शिमला में राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के नतीजों में पिछले वर्ष की 102 रैंकिंग को पीछे छोड़ते हुए 56वें पायदान पर पहुंच गया है.

आज शिमला में एक पत्रकार वार्ता में यह जानकारी देते हुए शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा की स्वछता के क्षेत्र में शिमला की इस बड़ी छलांग का श्रेय शिमला नगर निगम के कर्मचारियों को जाता है.

भारद्वाज ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत शिमला में 34 गाड़ियां कूड़ा ले जाने के लिए खरीदी गयी हैं. जिस पर साढ़े तीन करोड़ रूपये खर्च हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस वर्ष शिमला में गीले कचरे कि निष्पादन के लिए प्लांट तैयार हो जायेगा. पूरी उम्मीद है कि अगले वर्ष शिमला की रैंकिंग और सुधरगी.

शिमला में पत्रकार वार्ता में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला शहर में स्वच्छता व्यवस्था में पिछले 1 वर्ष में कई महत्वपूर्ण कदम उठाये गए है. भारद्वाज ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में पाया गया है कि बाजार, रिहायशी क्षेत्रों में स्वछता की स्थिति बेहतर हुई है. भारद्वाज ने बताया सिटिज़न वॉइस मापदंड में शिमला रैंकिंग राष्ट्रीय औसत से बेहतर है.