शिमला: तीन हफतों से बंद चल रहे NH-205 के कारण पश्चिमी और मध्य हिमाचल के लोगों को शिमला पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। आपको बता दें कि घण्डल में 14 सितंबर को आए भूस्खलन के कारण NH का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हे गया है।
शिमला-मंडी NH-205 चम्बा, कांगडा, ऊना, हमीरपुर, मंडी, कुल्लु, लाहौल स्पीति और बिलासपुर जिलों को राजधानी शिमला से जोड़ता है। सडक के धंस जाने के बाद से शिमला से मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, चम्बा और कांगड़ा की ओर जाने वाले वाहन वाया नालहट्टी , कंडा, कालीहट्टी होकर रवाना हो रहे हैं। ये सड़क एक वाहन के जाने योग्य है जिससे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं क्षतिग्रस्त हुए हिस्से में अब बैली ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। जिसके निर्माण कार्य दिन-रात चल रहा है। लोक निर्माण विभाग के आनुसार ये पुल 10 अक्तूबर तक बन कर तैयार हो जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने बैली ब्रिज का 180 फीट में से 70 फीट हिस्सा तैयार कर दिया है। 90 फीट लांचिंग नोज भी पुल के बेस पर चढ़ा दी गई है।