भाई-बहन के रिश्ते को मजबूती देने वाला रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त सोमवार को मनाया जाएगा। इस दिन बहने अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और भाई अपनी बहनों की रक्षा का प्रण लेते हैं। रक्षाबंधन के त्योहार को भाई-बहन के प्यार के प्रतीक के तौर पर मनाया जाता है। रक्षाबंधन के त्योहार के लिए शिमला के बाजार तरह तरह की राखियों से सजे हुए हैं। बाजार में हर कीमत की राखियां उपलब्ध हैं। शिमला के लोअर बाजार व अन्य आसपास के बाजारों में रंग बिरंगी राखियां से सजे हुए हैं। बहने राखियों की खरीदारी के लिए बाजार पहुंच रही है और रक्षाबंधन के त्योहार के लिए महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
राखी खरीदने पहुंची महिलाओं का कहना है कि रक्षाबंधन के त्यौहार का उन्हें साल भर इंतजार रहता है, वैसे तो कई त्यौहार पूरा साल चलते रहते हैं लेकिन रक्षाबंधन का त्यौहार सबसे खास होता है। इस दिन बहन भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है तो वहीं भाई उन्हें गिफ्ट और पैसे देते हैं और हर परिस्थिति में बहन की सहायता करने का प्रण देते हैं। महिलाओं का कहना है कि यह दिन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते कका खास दिन होता है और इसे सभी बहनों को अच्छी तरह से मनाना चाहिए।
वहीं शिमला के राखी विक्रेताओं का कहना है कि बाजार में 10 रुपए से लेकर 100 रुपए तक की तरह-तरह की राखियां मौजूद है। इसके अलावा बाजारों में चीनी राखियां भी उपलब्ध है लेकिन लोग धागे की बनी चन्दन की राखियों को खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। उनका कहना है कि कारोबार पिछले वर्षों की तरह इस बार भी ठीक चला है अंतिम दिन बढ़ोतरी की उम्मीद है।
सोमवार को देशभर में मनाया जाएगा भाई-बहन के प्रेम का पर्व रक्षाबंधन
ज्योतिष के अनुसार इस मुहूर्त पर बांधे रक्षा सूत्र
शुभ मुहूर्त पर भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने से मिलेगा शुभ फल
दोपहर 1:32 से लेकर शाम 4:25 तक रक्षा सूत्र बांधने के लिए शुभ मुहूर्त
संप्रदोष काल शाम 6:25 से रात 9 बजे के मध्य भी बांध सकते हैं रक्षा सूत्र
सूर्य उदय से पूर्व से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक भद्रा काल, न बांधे रक्षा सूत्र
प्रातः 9:51 से 10:54 के बीच भद्रा का पुच्छ काल, आवश्यक होने पर इस दौरान बांध सकते हैं राखी
सनातन में रखते हैं विश्वास तो शुभ मुहूर्त में ही बांधे रक्षा सूत्र