Follow Us:

नए साल के पहले त्यौहार पर शिमला के बाजारों में बढ़ी रौनक, लोग कर रहे लोहड़ी की खरीददारी

पी. चंद, शिमला |

नए साल की शुरुआत के बाद आज देशभर में पहला त्यौहार लोहड़ी मनाया जा रहा है। लोहड़ी खासतौर पर उत्तर भारत में मनाया जाने वाला त्यौहार है। हर साल मकर संक्रांति से पहले वाले दिन लोहड़ी मनाई जाती है। शिमला में भी लोहड़ी के त्योहार पर बाज़ार में खूब रौनक देखेने को मिली और लोगों ने  गुड़, मुगफली और गजक की खरीददारी की।

शिमला में लोहड़ी के त्यौहार पर लोगों की खूब रौनक देखने को मिली। लोगों का कहना है कि कोरोना के बीच लोहड़ी का त्यौहार मनाया जा रहा है। नए साल का पहला त्यौहार सभी के लिए मंगलमय हो हालांकि कोरोना का कहर भी जारी है। वैक्सीन आने से कोरोना का भय कुछ कम हुआ है। सभी लोग परिवार के साथ इस त्योहार को खुशि के साथ मनाएंगे।

लोहड़ी का महत्व एक और वजह से है क्योंकि इस दिन सूर्य मकर राशि से गुजर कर उत्तर की ओर रूख करता है। ज्योतिष के मुताबिक, लोहड़ी के बाद से सूर्य उत्तारायण बनाता है जिसे जीवन और सेहत से जोड़कर देखा जाता है।