शिमला के झंझीड़ी में हुई स्कूल बस दुर्घटना के बाद सरकार, प्रशासन और नगर निगम शिमला की नींद टूटी है। सरकार द्वारा पार्किंग की समस्या को लेकर बैठक के बाद आज नगर निगम शिमला ने विशेष बैठक बुलाई जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए। नगर निगम की मेयर की अध्यक्षता में सम्पन हुई इस बैठक में पार्किंग की व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में शहर में बढ़ती अवैध कार पार्किंग की समस्या से किस तरह से निपटा जाए इस पर चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि सड़क के किनारे जहां पर गुंजाइश है वहां येलो लाइन लगाई जाएगी। वार्ड्स और शहर में पार्किंग के लिए जगह चयनित कर नई पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। पब्लिक के ट्रांसपोर्ट सिस्टम को मजबूत किया जाएगा।
ग़ौरतलब है कि शिमला स्कूल बस हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने तमाम विभागीय अधिकारियों से बैठक की थी। बैठक में पार्किंग की समस्या को गंभीरता से लिया गया और इसी के मद्देनज़र कई दिशा निर्देश भी जारी किये गए। इसी कड़ी में मंगलवार को निगम की बैठक में पार्किंग की समस्या पर चर्चा हुई है।