Follow Us:

कांग्रेस महासचिव यशपाल तनाईक ने शिमला से लोकसभा के लिया किया आवेदन

|

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तलाश 9 फरवरी से शुरू कर दी है। चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज शिमला संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के महासचिव यशपाल तनायिक ने अपनी दावेदारी पेश की ओर टिकट के लिए आवदेन किया।

यशपाल तनाईक ने बताया कि वह पिछले 25 सालों से निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी अगर उन पर विश्वास जताती है तो शिमला संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस की जीत का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने संसदीय क्षेत्र की प्राथमिकताओं को गिनाते हुए कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र के ट्रांसगिरी क्षेत्र के कुछ इलाकों को जनजातीय दर्जा देने की कवायद को तेज किया जाएगा।

कांग्रेस पार्टी अपने स्तर पर दावेदार प्रत्याशियों के नाम शॉर्टलिस्ट करने के अलावा सर्वे भी करवाएगी। सर्वे में जिस नेता का नाम आगे आता है, उसको पार्टी आलाकमान प्रत्याशी बनाने पर अपनी अंतिम मुहर लगाएगा।