सीडीएस जर्नल बिपिन रावत ओर उनके सहयोगी की एयर क्राफ्ट में हुई दुर्घटना के बाद सारा देश शोक में डूबा हुआ है। जगह जगह लोग अपने स्तर पर श्रधांजलि दे रहे हैं । इसी कड़ी में शनिवार को कोटशेरा कॉलेज के एनसीसी केडेट ने श्रधांजलि स्वरूप कॉलेज से शेरे पंजाब तक एक कैंडल मार्च निकाला इस दौरान सभी मौन अवस्था में रहे और सीडीएस बिपिन रावत को विनम्र श्रधांजलि अर्पित की ।
एनसीसी कमांडेंट लेफ्टिनेंट जय प्रकाश ने बताया कि सीडीएस जर्नल बिपिन रावत उनकी पत्नी सहित 13 सेना के अधिकारियों की आकस्मिक मौत से सारा देश दुखी है। उनका कहना था कि सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने के लिए एनसीसी कैडेटों ने कैंडल मार्च निकाला है जो कोटशेरा कॉलेज से शेरे पंजाब तक है। वहीं, एनसीसी कैडेटों ने कहा कि वह उनकी प्रेरणा थे और उन्हें बहुत दुख हुआ कि सीरियस बिपिन रावत की आकस्मिक मौत हो गई उन्होंने कहा कि वह कैंडल मार्च से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।