किराया बढ़ोतरी को लेकर हो रहे भारी विरोध के बीच सरकार ने वीरवार को किराया बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी कर दी है। इस अधिसूचना के साथ ही प्रदेश में अब बस किराये में 25 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है। यह अधिसूचना तुरंत प्रभाव से लागू कर दी गई है। अब पहले तीन किलोमीटर के लिए न्यूनतम किराया 5 रूपये से बढ़कर 7 रूपये हो गया है।
अधिसूचना के अनुसार साधरण, डिलक्स और वॉल्वों बसों का किराया मैदानी और पहाड़ी इलाकों के हिसाब से तय कर दिया गया है। साधारण बसों में पहाड़ी इलाकों में किराया अब 1.75 रूपये से बढ़ाकर 2.19 कर दिया है। जबकि मैदानी इलाकों में 1.12 से बढ़ाकर 1.40 हो गया है। डीलक्स बसों में पहाड़ी इलाकों में 2.17 से बढ़कर 2.71 जबकि मैदानी इलाकों में 1.37 से 1.71 कर दिया है। वहीं, वॉल्वो के लिए पहाड़ी इलाके में 3.62 से बढ़ाकर 4.52 जबकि मैदानी इलाकों में 2.74 से बढ़ाकर 3.42 कर दिया है।
बता दें कि 20 जुलाई को हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने बस किराया बढ़ाने का फैसला लिया था। सरकार के इस फैसले का कांग्रेस सहित विपक्षी दलों और अन्य दूसरे संगठनों ने जमकर विरोध किया और सरकार से फैसले को तुरंत वापस लेने की मांग की। लेकिन विपक्ष और दुसरे दलों के भारी विरोध के बीच सरकार ने आज किराया बढ़ोतरी के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।