बीजेपी द्वारा बुधवार को शिमला के एतिहासिक गेएटी थिएटर में एक प्रबुद्ध जन संगोष्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज बतौर मुख्यातिथि उपस्थित थे। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुरेश भारद्वाज ने बताया की देश में लोकसभा के चुनाव आने वाले हैं और बीजेपी इसके लिए हर तरह से तैयारियां कर रही है।
उन्होंने बताया की केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जिस तरह से अपने 5 साल के कार्यकाल में देश की उन्नती के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गईं और देश विकास की राह पर आगे बढ़ा है। उन्होंने बताया कि लोगों को इन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए इस संगोष्टी का आयोजन किया गया है।
वहीं उन्होंने भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में कहा की ये स्ट्राइक प्रधानमंत्री और भारतीय वायु सेना की आतंकवाद के विरुद्ध लड़ने की इच्छा शक्ति दर्शाती है और हम इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अपने सैनिकों को बधाई देते हैं।