➤ शिमला के जुन्गा में 25 से 28 अक्टूबर तक होगा पैराग्लाइडिंग फ्लाइंग फेस्टिवल
➤ 15 विदेशी और 70 भारतीय पैराग्लाइडर लेंगे हिस्सा, ग्रेट खली होंगे मुख्य आकर्षण
➤ मुख्यमंत्री सुक्खू करेंगे शुभारंभ, साहसिक खेलों और पर्यटन को बढ़ावा देने का लक्ष्य
शिमला, 22 अक्टूबर 2025: हिमाचल की राजधानी शिमला अब आसमान में रंग बिखेरने को तैयार है। जुन्गा में 25 से 28 अक्टूबर तक तीसरा शिमला पैराग्लाइडिंग फ्लाइंग फेस्टिवल और हॉस्पिटैलिटी एक्सपो 2025 आयोजित किया जाएगा। इस बार आयोजन को और भव्य बनाने के लिए 15 विदेशी और 70 भारतीय पैराग्लाइडर हिस्सा लेंगे जो चार दिन तक जुन्गा की घाटियों में रोमांच का नज़ारा पेश करेंगे।
इस फेस्टिवल का शुभारंभ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 25 अक्टूबर को करेंगे, जबकि अगले दिन रेसलर ग्रेट खली मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस आयोजन के दौरान प्री पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी वर्ल्ड कप और प्री एशियन लीग चैंपियनशिप भी आयोजित होगी, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल की पहचान को और सशक्त करेगी।
शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल के निदेशक अरुण रावत ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य प्रदेश में साहसिक खेलों को बढ़ावा देना और पर्यटन को नई दिशा देना है। उन्होंने कहा कि इस बार सात देशों के पैराग्लाइडर अपनी उड़ान का प्रदर्शन करेंगे और प्रतियोगिता को जज करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के जज भी आमंत्रित किए गए हैं।
फेस्टिवल के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी भी प्रतिभागी या दर्शक को कोई असुविधा न हो। इसके अलावा आयोजन स्थल पर हिमाचल के पारंपरिक उत्पादों, व्यंजनों, हस्तशिल्प और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की झलक भी देखने को मिलेगी।
स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों में भी इस फेस्टिवल को लेकर उत्साह है। पर्यटन विभाग को उम्मीद है कि इस आयोजन से प्रदेश के एडवेंचर टूरिज्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी।



