Follow Us:

शिमला: स्वर्ण आयोग के गठन को लेकर सामान्य वर्ग के लोगों ने सचिवालय के बाहर किया धरना प्रदर्शन

पी. चंद |

सवर्ण आयोग के गठन की मांग को लेकर सामान्य वर्ग से जुड़े कई संगठनों ने आज प्रदेश सचिवालय के बाहर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। प्रदेश भर से शिमला में जुटे सामान्य वर्ग के लोगों ने खलीनी से लेकर प्रदेश सचिवालय तक रैली निकाली और चक्का जाम किया। धरने में प्रदेश भर के हजारों लोगों ने भाग लिया।

सामान्य वर्ग सयुंक्त मंच के अध्यक्ष रुमित ठाकुर ने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री आयोग के गठन का आश्वासन नहीं देते है वह यहां से नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि सवर्ण समाज बहुसंख्या में है लेकिन आज हमारी अनदेखी हो रही है। दूसरे राज्यों में भी स्वर्ण आयोग का गठन किया गया है अगर हिमाचल में ऐसा नहीं होता है तो सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। पुलिस प्रशासन कोरोना के नाम पर उन्हें हटाने का प्रयास कर रही है लेकिन देश में चुनाव हो रहें हैं जहां लाखों की भीड़ जमा हो रही है वहां कानून का कोई नाम नहीं है।

वहीं, इस मामले पर मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि सामान्य वर्ग के लोग मुख्यमंत्री से मिले हैं। इस पर मुख्यमंत्री से चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि आगामी 3 महीने में इस पर बैठक होगी। जिसमें आयोग बनाने को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी।