प्रदेश में बीते दिन से बारिश बर्फबारी को दौर जारी है। भारी बर्फबारी के चलते शिमला के ऊपरी इलाकों में कई सड़कें बंद हो चुकी हैं। ऐसे में एक गर्भवती महिला के लिए शिमला पुलिस फरिशता बनकर पहुंची और बर्फबारी में फंसी महिला को रेस्क्यू कर सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार शिवांगी देवी पत्नी अश्वनी कुमार निवासी गांव गणु तहसील ठियोग जिला शिमला का कमला नेहरू अस्पताल में ईलाज चल रहा था। महिला गर्भवती है, रविवार सुबह उसे प्रसव पीड़ा हुई। परिजन उसे अपनी गाड़ी में अस्पताल लाने लगे, लेकिन बर्फबारी ज्यादा होने के चलते उनकी गाड़ी मशोबरा के तारापुर के पास बर्फ में फंस गई। इसी बीच परिजनों ने पुलिस से संपर्क साधा। सूचना मिलते ही पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची और महिला को रेस्क्यू कर अपनी गाड़ी से शिमला के कमला नेहरू अस्पताल पहुंचाया।
बता दें कि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का ऑरेंड अलर्ट जारी किया है। इसको देखते हुए शिमला पुलिस ने किसी भी आपत स्थिति के लिए हेल्पलाइन नंबर 01772812344 और 113 जारी किया है। साथ ही लोग आपात स्थिति में अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर भी संपर्क कर सकते हैं।