Follow Us:

शिमला: विक्ट्री टनल में पुलिस ने पर्यटकों को जड़े थप्पड़, पर्यटकों पर पुलिस के साथ बदतमीजी करने का आरोप

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू थप्पड़ प्रकरण की गूंज अभी थमी भी नहीं है कि आज शिमला के विक्ट्री टनल में पुलिस जवानों ने हरियाणा से आए पर्यटकों को थप्पड़ रसीद कर दिए। बताया जा रहा है कि इन पर्यटकों ने पुलिस जवानों को गालियां दी और बदतमीज़ी की उसके बाद गुस्से में पुलिस ने पर्यटकों को थप्पड़ जड़ दिए। वीडियो बनने के बाद मामला तूल पकड़ गया है। हालांकि पर्यटकों की तरफ से मामला दर्ज नहीं करवाया गया है। लेकिन पुलिस ने मामले की जांच बिठा दी है।

शिमला विक्ट्री टनल में हरियाणा के पर्यटकों को पुलिस द्वारा मारे के गए थप्पड़ पर एसपी शिमला मोहित चावला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस जवान विपरीत परिस्थितियों में काम करते हैं। ऐसे में कोई उनके साथ बदतमीजी करे तो कई बार ऐसे हालात बन जाते हैं। लेकिन इस तरह से थप्पड़ मारना गलत है।

एसपी ने कहा कि पुलिस जवान की तरफ से शिकायत आई है लेकिन अभी पर्यटकों की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है। मामले की जांच डीएसपी ट्रेफिक को सौंपी गई है। पुलिस जवान को तुरंत प्रभाव से ट्रेफिक ड्यूटी से हटा दिया गया है।