हिमाचल प्रदेश में सवर्ण आयोग के गठन को लेकर क्षत्रिय महासभा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है। देवभूमि क्षत्रिय संगठन ने आज अपनी मांग को लेकर विधानसभा की तरफ़ कूच किया लेकिन पुलिस ने इन्हें बेरिगेटिंग कर चौड़ा मैदान में ही रोक लिया। 1000 के करीब इन लोगों ने सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की और कानून लाकर जल्द आयोग के गठन की मांग उठाई है। इससे पहले संगठन मुख्यमंत्री आवास ओक ओवर के बाहर धरने पर बैठ गया था।
क्षत्रिय संगठन सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगा रहा है। संगठन के अध्यक्ष रुमित ठाकुर का कहना है कि अप्रैल में सरकार ने आयोग गठन करने का आश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक सरकार की ओर से इसको लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया। सरकार सवर्ण समाज की अनदेखी कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग पर अमल नहीं किया गया तो चुनावों के दौरान वह किसी भी विधायक को अपने घर में घुसने नहीं देंगे।