Follow Us:

शिमला: निजी अस्पताल ने गलत रिपोर्ट बनाकर महिला को बता दिया HIV पॉजिटिव, कोमा में जाने से महिला की मौत

समाचार फर्स्ट डेस्क |

शिमला में निजी अस्पताल की लापरवाही का मामला सामने आया है। अस्पताल ने महिला की गलत टेस्ट रिपोर्ट बनाकर उसे एचआईवी पॉजिटिव बता दिया। रिपोर्ट को देख महिला सदमें में आ गई। जिस कारण पहले महिला कोमा में चली गई और फिर महिला का निधन हो गय़ा। महिला रोहडू की रहने वाली है।

जानकारी के अनुसार महिला को 21 अगस्त को बच्चेदानी की ट्यूब फटने के बाद निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां महिला के टेस्ट किए तो डॉक्टरों ने रिपोर्ट में महिला को एचआईवी पॉजिटिव बता दिया। अगले दिन महिला को सर्जरी के लिए केएनएच रेफ किया गया। यहां जब महिला को एचआईवी पॉजिटिव होने की बात पता चली तो वह इसका सदमा न सह पाई और कोमा में चली गई।

जब परिजनों ने डॉक्टरों से महिला के कोमा में जाने के बारे में पूछा तो उन्होंने ब्रेन डेड होने की बात कहकर उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया। जहां महिला और उसके पति दोनों का एचआईवी टेस्ट किया गया जहां दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। हालांकि कोमा में जाने से मंगलवार सुबह महिला की मौत हो गई है। महिला की मौते से परिजनों में काफी रोष है और उन्होंने निजी अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।